2025-01-26 19:30:11
*संघ निष्ठ प्रहलाद राय जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया*

नीमच। अंचल में शायद ही कोई होगा जो प्रसिद्ध व्यवसायी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तपोनिष्ठ प्रहलादराय राय गर्ग दड़ोलीवाले के नाम से अपरिचित हो। जीवन के 76 वें बसंत में प्रवेश करने पर प्रहलाद राय गर्ग का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। उनके निवास पर उत्सवी माहौल बना। जिसमे संघ के कई अधिकारी व भाजपा के सांसद सुधीर गुप्ता, पूर्व केबिनेट मंत्री व जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, मनासा विधायक माधव मारू, भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा सहित भाजपा के तमाम नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने समारोह में उपस्थित होकर श्री गर्ग को शुभकामनाएं दी और उनकी दीर्घायु की कामना की। दड़ौली जैसे छोटे से गांव से आकर श्री गर्ग ने न केवल व्यवसाय जगत में पैठ बनाई बल्कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़कर समाज और सनातन के प्रति दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर ख्याति भी अर्जित की। प्रहलाद राय गर्ग संघ में पूर्व विभाग संचालक सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे और वर्तमान में विवेकानंद बाल कल्याण समिति (एसएसवीएम) के अध्यक्ष भी हैं। संघ में तथा अनुषांगिक संगठनों में श्री राय कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर बेहतर सेवाएं देते रहे हैं।