पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में.... वीर अमर शहीद हेमू कालाणी के शहीदी दिवस पर "पुष्प श्रद्धांजलि सभा" का हुआ, आयोजन समाजजनों ने अमर शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा पर पुष्प- माल्यार्पण कर दी, "श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि"

नीमच (लोकेन्द्र फतनाणी)।*  पूज्य सिंधी पंचायत, नीमच के तत्वावधान में अखंड भारत माता के सपूत एवं सिंध के शेर वीर अमर शहीद 'हेमू कालाणी' द्वारा मां भारती के श्री चरणों में अर्पित किए अपने प्राणों के आत्मबलिदान के 82 वें वर्ष पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सिंधी समाज के गौरव वीर अमर शहीद 'हेमू कालाणी' के प्राणोत्सर्ग दिवस के अवसर पर दिनांक 21 जनवरी 2025, मंगलवार को प्रातः 10 बजे स्थानीय सिन्धी कॉलोनी स्थित शहीद हेमू कालाणी चौराहा पर *"पुष्प श्रद्धांजलि सभा"* का आयोजन किया गया। पूज्य सिंधी पंचायत के महासचिव महेश वर्धानी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि समस्त समाजजन एवं समाज की समस्त धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी, कार्यकारिणी एवं सदस्य गण एकता व अखंडता का परिचय देते हुए आयोजित "पुष्प श्रद्धांजलि सभा" में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर वीर शहीद 'हेमू कालाणी' की प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी शहादत को याद करते हुए, उनकी वीरता को नमन किया। इस अवसर पर पूर्व मुखी मनोहर अर्जनानी ने वीर अमर शहीद श्री कालाणी की शहादत को नमन कर पुष्प श्रद्धांजलि देते हुए अपने संबोधन में कहा कि, हमें गर्व है कि; हमारे समाज में हेमू कालाणी जैसे वीर अमर शहीद भी हुए हैं। जिन्होंने अपनी 19 वर्ष की छोटी सी उम्र में देश को आजाद करवाने के लिए भारत माता पर हंसते-हंसते अपने प्राण न्योछावर कर दिए। यह हम सभी के लिए, समाज के लिए बहुत बड़ी बात है। हम सभी प्रतिवर्ष शहीद हेमू कालाणी को स्मरण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए यहां इकट्ठी होते हैं। आने वाले समाज के पारंपारिक तीज त्यौहारों को लेकर कहा कि हम सभी संपूर्ण सिंधी समाज मिलजुल कर नव निर्वाचित अध्यक्ष 'मुखी' ईश्वर आहूजा के सानिध्य में आने वाले सभी पारंपरिक चेट्री चण्ड जैसे बड़े तीज त्यौहार और आयोजन भव्यता और हर्षोल्लास से मनाएंगे।  उक्त श्रद्धांजलि सभा में मीनू लालवानी, आकांक्षा तलरेजा, लक्ष्मी प्रेमानी, महेश वर्धानी ने शहीद हेमू कालाणी के जीवन काल पर प्रकाश डालते हुए अपने अपने वक्तव्य व्यक्त किये। कार्यक्रम अंत में पूज्य सिंधी पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुखी ईश्वर आहूजा ने भी अमर शहीद हेमू कॉलोनी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उपस्थित सभी को धन्यवाद देते हुए, आभार व्यक्त किया। पुष्प श्रद्धांजलि सभा में सम्पूर्ण सिंधी समाज के सभी संगठन, बड़ी संख्या में समाज की मातृशक्तियां, पुरुष एवं वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन गजेंद्र चावला ने किया।