रतलाम के दो पुलिस अधिकारी आज भोपाल में होंगे सम्मानित

रतलाम । रतलाम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राकेश खाखा राष्ट्रपति पदक (पुलिस मेरीटोरियस सेवा पदक) 2025 से सम्मानित होंगे। वहीं बिलपांक थाना प्रभारी अयुब खान राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार (गैलेंट्री अवॉर्ड) से सम्मानित होंगे।
*कुख्यात आरोपी का किया था एनकाउंटर*
बिलपांक थाना प्रभारी अयुब खान साहस व बहादुरी के लिए मिलने वाले राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार (गैलेंट्री अवॉर्ड) से सम्मानित होंगे। खान ने 06 लोगों की हत्या के कुख्यात आरोपी व 50 हजार रुपए के अंतरराज्यीय इनामी बदमाश दिलीप दिवेल का एनकाउंटर किया था। 2024 में इस पुरस्कार की घोषणा हुई थी। उस समय खान सैलाना थाना में प्रभारी के रूप में पदस्थ थे।

*राष्ट्रपति पदक*

एएसपी को पुलिस विभाग में 25 साल हो गए हैं। सर्विस कार्यकाल में उत्कृष्ट व साहस पूर्वक कार्य करना और किसी प्रकार का आरोप नहीं लगने पर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाता है। इस पदक की घोषणा केंद्रीय गृहमंत्रालय द्वारा 07 माह पहले की गई थी। सार्वजनिक सुरक्षा और अपराध रोकथाम के प्रति समर्पण के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।