2025-08-15 08:39:24
नीमच में यातायात प्रभारी की सख्त कार्रवाई, कई बसों पर चला जुर्माने का डंडा,पढ़े समाचार

नीमच। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और नियम तोड़ने वालों पर नकेल कसने के उद्देश्य से आज यातायात प्रभारी अमित सारस्वत के नेतृत्व में आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न मार्गों पर बसों के परमिट, बीमा, फिटनेस और ड्राइवरों की वर्दी सहित अन्य अनिवार्य नियमों की जांच की गई।
जांच में रॉयल बस और महाशक्ति ट्रेवल्स के संचालकों द्वारा परमिट की शर्तों का उल्लंघन पाया गया। इस पर दोनों बसों पर 10,000- 10,000 के चालान जारी किए गए। वहीं, कोठारी बस, मीनाक्षी बस और एकता बस के ड्राइवर बिना निर्धारित वर्दी के बस चलाते मिले, जिस पर चालानी कार्रवाई की गई। सबसे गंभीर मामला तब सामने आया जब अमर गुर्जर नामक बस बिना बीमा, बिना फिटनेस और बिना परमिट के संचालन करते हुए पकड़ी गई। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन को आरटीओ कार्यालय में खड़ा करवा दिया गया। यातायात प्रभारी अमित सारस्वत ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह यातायात पुलिस शहरभर में लगातार सघन चेकिंग और कार्रवाई कर रही है, उसी तरह आरटीओ विभाग को भी तत्परता दिखानी होगी। यदि आरटीओ विभाग भी सक्रिय रूप से बिना फिटनेस वाले वाहन, क्षमता से अधिक सवारी भरने वाली बसें, बिना बीमा के चलने वाले वाहन और ओवरलोड गाड़ियों पर कार्रवाई करे, तो सड़क हादसों और अव्यवस्था पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकता है।